World Thrift Day 2021: आज है विश्व बचत दिवस, इन पोस्ट ऑफिस स्कीम में करें इंवेस्ट, होगा लाखों का फायदा

Prabhat khabar Digital

विश्व बचत दिवस, जिसे वर्ल्ड सेविंग्स डे भी कहा जाता है, को दुनिया भर में 31 अक्टूबर को हर वर्ष मनाया जाता है. 31 अक्टूबर को 1924 में विश्व बचत दिवस के रूप में नामित किया गया था.

| instagram

इस दिन को सेलीब्रेट करने का मुख्य मकसद बचत के महत्व का प्रचार-प्रसार बढ़ावा करना है. मनी सेविंग की सीख हमें अपने से बड़ों से सीखने को मिलती है. आज के परिप्रेक्ष्य में यह जीवन की सबसे बड़ी आवश्यकता हो गई है. क्योंकि एक आम से लेकर खास आदमी के लिए धन की अहमियत बढ़ गई है. यह बचत निजी जीवन में ही नही देश के संचालन अथवा विकास में भी अहम भूमिका निभाता है.

| instagram

डाकघर ग्राम सुरक्षा योजना

डाकघर ग्राम सुरक्षा योजना 19 से 55 वर्ष की आयु के बीच का कोई भी भारतीय नागरिक इस योजना में निवेश कर सकता है. इस योजना के तहत न्यूनतम बीमा राशि 10,000 रुपये से 10 लाख रुपये तक हो सकती है.

| instagram

सुकन्‍या समृद्धि स्‍कीम (SSY)

सुकन्‍या समृद्धि स्‍कीम (SSY) SSY में माता-पिता 10 वर्ष तक की आयु की बच्ची के नाम पर खाता खोल सकते हैं। एक बच्ची के नाम पर एक ही खाता खुलेगा. SSY अकाउंट को मिनिमम 250 रुपये से शुरू कर सकते हैं. एक वित्त वर्ष में न्यूनतम जमा 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये तय की गई है.

| instagram

सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS)

सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) SCSS के तहत 60 साल या उससे ज्यादा की उम्र का व्यक्ति अकाउंट खुलवा सकता है. अगर कोई 55 साल या उससे ज्यादा उम्र का है लेकिन 60 साल से कम का है और VRS ले चुका है तो वह भी SCSS में अकाउंट खोल सकता है.

| instagram

PPF

PPF पोस्‍ट ऑफिस PPF (Public Provident Fund) अकाउंट को मिनिमम 500 रुपये से शुरू किया जा सकता है. अकाउंट पर मौजूदा सालाना ब्याज दर 7.1 फीसदी है. पोस्‍ट ऑफिस PPF में एक वित्त वर्ष में मिनिमम 500 रुपये और मैक्सिमम 1.5 लाख रुपये जमा करना जरूरी है.

| instagram

डाकघर मासिक आय योजना

डाकघर मासिक आय योजना डाकघर की मासिक आय योजना में फिलहाल 6.6 प्रतिशत ब्याज दर मिल रही है. इस स्कीम में निवेश करने से आपका पैसा 10.91 यानी करीब 11 साल में दोगुना हो जाएगा.

| instagram