आज यानी 3 सितंबर को विश्व गगनचुंबी इमारत दिवस मनाया जा रहा है. विश्व की सबसे बड़ा गगनचुंबी इमारत बुर्ज खलीफा को माना जाता है.
आज हम आपको एक ऐसे शहर के बारे में बताने जा रहे हैं जहां सिर्फ मिट्टी से बनी 500 से ज्यादा गगनचुंबी इमारतें हैं.
इस शहर को ‘रेगिस्तान का शिकागो’ या ‘रेगिस्तान का मैनहट्टन’ भी कहा जाता है. साल 1982 में यूनेस्को ने इस शहर को विश्व विरासत स्थल घोषित किया था.
इनमें कुछ पांच मंजिला हैं, तो कुछ 11 मंजिला तक ऊंची हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि इन इमारतों में आज भी लोग रहते हैं.
साल 2015 में यमन में गृह युद्ध छिड़ गया था, जिसकी वजह से यहां की इमारतों को काफी नुकसान पहुंचा था.
साल 1982 में यूनेस्को ने इस शहर को विश्व विरासत स्थल घोषित किया था
यहां का औसत तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहता है, लेकिन इसके बावजूद इमारतों के अंदर बने कमरे एसी की तरह ठंडे होते हैं. दरअसल, मिट्टी गर्मी को सोख लेती है