World Pneumonia Day 2021: निमोनिया के संक्रमण से बचने के लिए डाइट में शामिल करें ये फूड्स

Prabhat khabar Digital

लोगों को निमोनिया के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से 12 नवंबर को विश्व निमोनिया दिवस मनाया जाता है.

| instagram

ज्यादातर बच्चों में निमोनिया हर आयु वर्ग के लिए चिंता का विषय है. इतना ही नहीं बुजुर्गों में निमोनिया का बढ़ा हुआ स्तर जानलेवा भी हो सकता है.

| instagram

निमोनिया शरीर को कमजोर बनाता है. जिसके चलते हमारे शरीर की उर्जा कम हो जाती है. ऊर्जा के स्तर को बनाए रखने के लिए आहार में साबुत अनाज जैसे रागी, बाजरा, जौ, एक प्रकार का अनाज, क्विनोआ, जई आदि को शामिल कर सकते हैं.

| instagram

हरी सब्जियों को सेहत के लिए बहुत लाभदायक माना जाता है. हरी पत्तेदार सब्जियों में विटामिन ए, सी, फाइबर, पोटेशियम और कई अन्य आवश्यक विटामिन पाए जाते हैं. जो निमोनिया के संक्रमण से बचाने में मदद कर सकते हैं.

| instagram

खट्टे फल विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट के गुणों से भरपूर माने जाते है. जो इम्यूनिटी को बढ़ाने में भी मदद कर सकते हैं. निमोनिया के संक्रमण से बचने के लिए डाइट में खट्टे फलों को शामिल कर सकते हैं.

| instagram

सर्दियों के मौसम में निमोनिया का ज्यादा खतरा रहता है. ऐसे में आप अपनी डाइट में अंडे को शामिल कर सकते हैं. अंडे की तासीर गर्म होती है और ये न्यूट्रिएंट्स का खजाना है. अंडे के सेवन से निमोनिया को कंट्रोल किया जा सकता है.

| instagram

हल्दी में मौजूद एंटीवायरल और एंटी बैक्टीरियल गुण निमोनिया के इंफेक्शन से बचाने में मदद कर सकते हैं. हल्दी दूध का सेवन करने से सांस की तकलीफ से भी बचा जा सकता है.

| instagram