लंदन स्थित सेंट पैनक्रास इंटरनेशनल स्टेशन की सुंदरता देखकर कोई भी दंग रह जाएगा. यह स्टेशन अपनी भव्यता के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है.
most beautiful stations in the world | Unsplash
दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का रेलवे स्टेशन जितना बड़ा है उतना ही भव्य भी है. इसे दुनिया के सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशनों में गिना जाता है. खूबसूरत बीक्स-आर्ट्स वास्तुकला के लिए यह खास तौर पर जाना जाता है.
most beautiful stations in the world | Unsplash
इसका निर्माण वीसवीं सदी में हुआ था. यह टर्मिनल अपनी मेहराबदार छत के लिए खासा प्रसिद्ध है. इमारत के बीचों-बीच लगी चार तरफा घड़ी इसकी सुंदरता और बढ़ा देता है.
most beautiful stations in the world | Unsplash
फिनलैंड के हेलसिंकी स्टेशन अपने भव्य स्मारक के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. जितनी खूबसूरत इसकी वास्तुकला है उतनी ही दिलचस्प इसका इतिहास है. यह स्टेशन अपने विशाल घंटाघर के लिए विख्यात है.
most beautiful stations in the world | Unsplash
न्यूजीलैंड में डुनेडिन स्टेशन देश में सबसे सुंदर जगहों में गिना जाता है. अक्सर लोग यहां फोटो खिंचवाने आते हैं. इसे 1906 में बनाया गया था.
most beautiful stations in the world | Unsplash
वास्तु और इंजीनियरिंग का चमत्कार देखना है तो एम्स्टर्डम सेंट्रल स्टेशन देखना चाहिए. 19 वीं सदी की सबसे उत्कृष्ट निर्माण के लिए जाना जाता है.
most beautiful stations in the world | Unsplash
खूबसूरती के मामले में मलेशिया का कुआलालंपुर रेलवे स्टेशन किसी से कम नहीं है. कुआलालंपुर स्टेशन अपनी संरचना के लिए पूरी दुनिया में विख्यात है.
most beautiful stations in the world | Unsplash