मानसिक समस्याओं के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए हर वर्ष 10 अक्टूबर को वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे (World Mental Health Day) मनाया जाता है.
| internet
वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे की शुरुआत वर्ष 1992 में हुई थी. इस दिन को पहली बार संयुक्त राष्ट्र के उप महासचिव रिचर्ड हंटर और वर्ल्ड फेडरेशन फॉर मेंटल हेल्थ की पहल पर मनाया गया था. इस दिन को मनाये जाने की सलाह वर्ष 1994 में संयुक्त राष्ट्र के तत्कालीन महासचिव यूजीन ब्रॉडी ने दी थी
| internet
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 2021 के लिए थीम की घोषणा की है. इस वर्ष की थीम है ‘एक असमान दुनिया में मानसिक स्वास्थ्य’ (Mental Health in an Unequal World).
| internet
अपने बिजी शेड्यूल के कारण हमअपने मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना भूल जाते हैं.इन टिप्स को अपनाकर आप अपनी मेंटल हेल्थ का ध्यान रख सकते हैं.
| internet
कुछ नया सीखें नया सीखते रहने से दिमाग एक्टिव रहता है और मन को भी खुशी मिलती है. कोई भी अपने मन पसंद चीज के लिए समय निकाल कर उसे सीखें.
| internet
सकारात्मकता बनाएं रखें मन में सकारात्मक सोच रखना बेहद जरूरी है. ऐसे लोग सामाजिक रूप से सक्रिय होते हैं और आपके मन से नेगेटिविटी को दूर कर उसे खुश रखने में मदद करते हैं.
| internet
मन को रखें शांत मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रखने के लिए जीवन और मन को शांत रखना बेहद जरूरी है. शांत रहने से मन की एकाग्रता बढ़ती है और दिमाग तेज होता है.
| internet
धीरज बनाए रखें मानसिक स्वास्थ्य में परेशानी आने से कई तरह की शारीरिक समस्याओं को भी जन्म दे सकता है. आखिरकार तनाव लेने ये समस्या सुलझने के बजाए और अधिक जटिल हो जाती है, तो बेहतर यही है कि उन्हें शांति से समझते हुए हल किया जाए.
| internet
योग का लें सहारा योग का सहारा लेकर आप मन को शांत रख सकते हैं. इससे एकाग्रता बढ़ती है. शारीरिक स्वास्थ्य के लिए आप हेल्दी डाइट लें, व्यायाम करें और पूरी नींद लें. किसी भी तरह के नशे से दूर रहें. यह सब आपके शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करेगा.
| internet