भारतीयों से ज्यादा खुशमिजाज हैं पाकिस्तानी, देखें इंडेक्स

खुशमिजाज रहने में भारतीयों से ज्यादा विदेशी आगे हैं. World Happiness Report 2024 के आंकड़े आ गए हैं.

इस रिपोर्ट में टॉप 10 देश वैसे ही अपनी खुशमिजाजी बरकरार रखे हैं, जैसे कोविड से पहले 2019 में थी.

हालांकि अमेरिका और जर्मनी की रैंकिंग गिरी है. टॉप पर फिनलैंड है. वह 7 साल से लगातार पहले नंबर पर है.

उसके बाद डेनमार्क, आइसलैंड और स्वीडन का नंबर आता है. इजराइल पांचवें नंबर पर है.

भारत की बात करें तो उसका स्थान 126 है जबकि पाकिस्तान हमसे ऊपर 108 नंबर पर है.

भारत की बात करें तो उसका स्थान 126 है जबकि पाकिस्तान हमसे ऊपर 108 नंबर पर है.

अफगानिस्तान के लोग सबसे ज्यादा दुखी हैं. लिस्ट में उसका स्थान सबसे नीचे है.

अफगानिस्तान के लोग सबसे ज्यादा दुखी हैं. लिस्ट में उसका स्थान सबसे नीचे है.

नेपाल के लोग भी भारतीयों से ज्यादा खुश रहते हैं. उसका स्थान लिस्ट में 93वां है.