Close up of elephant's face

World Hand Hygiene Day पर जानें हाथ धोने का सही तरीका?

World Hand Hygiene Day पर जानें हाथ धोने का सही तरीका?

logo_512

HEALTH

04th May, 2024

person holding silver steel bar

 हर साल 5 मई को वर्ल्ड हैंड हाइजीन डे मनाया जाता है.

logo_512
a person's hand reaching for a hand sanitizer

चलिए जानते हैं हाथ धोने का सही तरीका आदि के बारे में विस्तार से..

logo_512
clear liquid pouring on person's hands

क्या है हाथ धोने का सही तरीका?

हाथ को कम से कम 20 सेकेंड तक धोना चाहिए. सबसे पहले पानी से हाथ को गिला करें. 

logo_512

अब साबुन पूरे हाथ पर लगाएं. हाथों की हथेलियों को रगड़े. 

 दाएं हाथ की उंगलियों से बाएं हाथ की पिछले हिस्से को साफ करें. इसी तरह दाएं हाथ के पिछले भाग को भी साफ करें.

अब दोनों हथेलियों को एक दूसरे से रगड़ते हुए साफ करें.

उंगलियों को एक दूसरे में फंसाते हुए मुट्ठी बनाकर साफ करें. मुट्ठी में अंगूठे को पकड़ कर घूमते हुए साफ करें. दोनों अंगूठे को इसी तरह साफ करें.

उंगलियों को आगे से पीछे की ओर घूमते हुए दोनों हथेलियां को साफ करें. अब पानी से हाथ को धो लें और टिशू पेपर की मदद से हाथ को सुखाएं.