आज 26 अगस्त को वर्ल्ड डॉग डे मनाया जाता है. 26 अगस्त को मनाया जानेवाला ये दिवस सभी प्रजाति, आकार, नस्ल के बावजूद कुत्तों के महत्व की तरफ ध्यान आकर्षित करता है.
World Dog Day 2023 | Prabhat Khabar Graphics
विश्व भर में ऐसे कई देश हैं हैं जहां कुत्तों की पूजा की की जाती है, आइए जानें इन देशों के बारे में
World Dog Day 2023 | Prabhat Khabar Graphics
नेपाल में मनाई जाती है कुकुर तिहारजिस समय दिवाली की धूम रहती है उसी समय नेपाल में कुकुर तिहार मनाया गया. इस दिन कुत्तों को उनकी वफादारी के लिए देवदूत के रूप में पूजा जाता है.
World Dog Day 2023 | Prabhat Khabar Graphics
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुकुर तिहार के तहत तिलक-माला और आरती उतारकर कुत्तों को कई पकवान खिलाए गए. इस मौके पर नेपालभर में कुत्तों की पूजा की जाती है. उन्हें माला पहनाकर तिलक भी लगाया जाता है. कुत्तों के लिए खास व्यंजन भी बनाए जाते हैं और उन्हें खाने को दिया जाता है.
World Dog Day 2023 | Prabhat Khabar Graphics
इसके साथ उन्हें दही भी खिलाई जाती है. इस कुकुर तिहार के दौरान नेपाल के लोग ना सिर्फ कुत्तों को प्रार्थना और सम्मान देते हैं बल्कि एक दिन पूरा उनके नाम होता है. इस दिन छोटे बच्चे समेत सभी लोग कुत्तों को लाड़ प्यार करते हैं.
World Dog Day 2023 | Prabhat Khabar Graphics
भारत के इस मंदिर में होती है कुत्तों की पूजाभारत के कर्नाटक राज्य में चन्नापटना शहर में एक मंदिर में कुत्तों की पूचा अर्चना की जाती है, जो कि इस मंदिर को अन्य मंदिरों से अलग बनाती है.
World Dog Day 2023 | Prabhat Khabar Graphics
स्थानीय स्तर पर इसे नाई देवस्थान कहा जाता है, जिसमें नाई का अर्थ कन्नड़ भाषा में कुत्ता होता है.
World Dog Day 2023 | Prabhat Khabar Graphics