World Diabetes Day 2021: डायबिटीज से बचने के लिए बदलें अपनी लाइफस्टाइल, खाने में शामिल करें ये 5 चीजें

Prabhat khabar Digital

हर साल 14 नवंबर (14 November) को विश्व मधुमेह दिवस (World Diabetes Day) मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों में डायबिटीज को लेकर जागरूकता बढ़ाना है.

| Twitter

कभी कभी, छोटे परिवर्तन एक बड़ा फर्क ला सकते हैं. मधुमेह को रोकने के लिए जीवनशैली में हस्तक्षेप(बदलाव) सबसे अच्छा उदाहरण है. मधुमेह निवारण कार्यक्रमों पर कई अध्ययनों ने साबित किया है कि मधुमेह को आसीन जीवनशैली छोड़, स्वस्थ परिवर्तन अपनाकर प्रभावी ढंग से रोका जा सकता है.

| Twitter

हम सभी नीम के गुणों से वाकिफ हैं. नीम के पत्ते शुगर लेवल को कम करने में काफी मददगार साबित होते हैं. रोज सुबह खाली पेट नीम की कुछ पत्तियों को खाने या पीसकर पानी के साथ लेने से शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है

| Twitter

जामुन का इस्तेमाल शुगर को कंट्रोल करने के लिए किया जाता है. यह डायबिटीज से भी लड़ने में मददगार साबित होता है. सिर्फ जामुन ही नहीं, जामुन के पत्ते भी शुगर का इलाज करने में मदद करते हैं.

| Twitter

शर्करा परीक्षण करने से आपको समझने में मदद मिलेगी कि यदि आपको पूर्व मधुमेह है या नहीं या इसके विकास की संभावनाएं कितनी हैं. यदि आपको प्रीडायबिटीज है, आप इसे रोकने के लिए सही कदम उठा सकते हैं और इसे अपरिवर्तनीय मधुमेह में बदलने से रोक सकते हैं.

| Twitter

तुलसी की पत्त‍ियों में एंटी-ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं. इसके अलावा इसमें कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो शुगर लेवल को कंट्रोल करने में सहायक होते हैं. इसलिए रोज सुबह तुलसी की 2 से 3 पत्तियों का सेवन जरूर करना चाहिए.

| Twitter

अगर आप चाय पीने के आदी हैं, तो इस आदत को भी बदलने की जरूरत है. यदि आप एक सेहतमंद जिंदगी चाहते हैं तो आपको कुछ छोटे-छोटे बदलाव करने की जरूरत है. कोशिश करें कि कम से कम चाय पीएं.

| Twitter