विश्व कप 2023 में पाकिस्तान की टीम शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के हाथों पराजित हो गई और उसके इस पराजय से ना सिर्फ उनका विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना टूटा है, बल्कि भारत के लाखों क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह भी टूट गया है. इसकी वजह यह है कि भारत बनाम पाकिस्तान के मैच में जिस तरह का उत्साह और रोमांच होता है उसे क्रिकेट प्रेमी जीना चाहते हैं.
IND vs PAK | x/icc
दक्षिण अफ्रीका के हाथों मिली हार के बाद पाकिस्तान सेमीफाइनल के रेस से लगभग बाहर हो गया है और अब अगर वह सेमीफाइनल खेलने वाली टीम का हिस्सा बनता भी है तो उसे चमत्कार से कम नहीं माना जाएगा. क्रिकेट प्रेमी यह चाहते थे कि भारत-पाकिस्तान का एक और मुकाबला सेमीफाइनल या फाइनल में दोनों देशों के बीच खेला जाए.
India vs Pakistan | x/icc
पाकिस्तान प्वाइंट टेबल में अभी छठे स्थान पर है. टीम ने अबतक छह मैच खेले हैं जिसमें से मात्र दो में उसने जीत हासिल की है, बाकी चार में उसे हार नसीब हुई है. पाकिस्तान के कुल अंक चार हैं.
Babar Azam | x/icc
पाकिस्तान को अभी तीन मैच और खेलने हैं, अगर पाकिस्तान अपने तीनों मैच जीत भी जाती है तो उसके दस प्वाइंट होंगे और अभी प्वाइंट टेबल में 10 प्वाइंट भारत और दक्षिण अफ्रीका के पास हैं, न्यूजीलैंड अगर आज का मैच जीतती है तो उसके दस अंक हो जाएंगे और अगर आस्ट्रेलिया जीतती है तो उसके आठ अंक हो जायेंगे.
ind vs pak | x/icc
इन हालात में नंबर चार की पोजिशन पाकिस्तान के लिए तभी बनेगी जब कंगारु अपना सारा मैच हार जाएं, जो संभव प्रतीत नहीं हो रहा है. इन हालात में विश्वकप में भारत और पाकिस्तान की दोबारा भिड़ंत होना असंभव ही लगता है.
Shaheen Afridi | x/icc
विश्व कप में भारत और पाकिस्तान ने अब तक आठ मैच खेले हैं, जिनमें से आठों मैच भारत ने जीता है. दोनों टीम अबतक सिर्फ एक बार 2011 में सेमीफाइनल में भिड़ी है. यह मैच मोहाली में खेला गया था और भारत ने पाकिस्तान को रौंद दिया था.
India vs Pakistan | x/icc
<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/pak-vs-rsa-know-who-is-keshav-maharaj-who-celebrated-in-a-unique-way-after-defeating-pakistan-rjh" target="_blank" rel=""><span class="cta-text">Read More</span></a>
IND vs PAK | x/icc