आज विश्व पशु दिवस यानी कि वर्ल्ड एनिमल डे है. हर साल 4 अक्टूबर को विश्व पशु दिवस मनाया जाता है.
इस अवसर पर पशुओं की विभिन्न प्रजातियों के विलुप्त होने से बचाने और उनके संरक्षण को लेकर चर्चा की जाती है. विश्व पशु दिवस को असीसी के सेंट फ्रांसिस (St. Francis Of Assisi) के जन्मदिवस पर उनकी याद में मनाया जाता है, जो एक पशु प्रेमी और जानवरों के महान संरक्षक थे.
इस दिवस को दुनिया भर में राष्ट्रीयता, विश्वास, धर्म और राजनीतिक विचारधारा के विभिन्न तरीकों से मनाया जाता है. विश्व पशु दिवस व्यक्तियों, समूहों और संगठनों के समर्थन और भागीदारी के माध्यम से दुनिया भर में पशु कल्याण मानकों में सुधार करने के उद्देश्य के साथ मनाया जाता है.
पशु हित के संदेश प्रसारित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय पशु दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. व्यक्तिगत पशु कार्यकर्ता, पशु कल्याण संगठन, पशु प्रेमी आदि अंतर्राष्ट्रीय पशु दिवस के बड़े बैनर के तहत कार्यक्रम आयोजित करते हैं.
पशु हित के संदेश प्रसारित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय पशु दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. व्यक्तिगत पशु कार्यकर्ता, पशु कल्याण संगठन, पशु प्रेमी आदि अंतर्राष्ट्रीय पशु दिवस के बड़े बैनर के तहत कार्यक्रम आयोजित करते हैं.
पहली बार विश्व पशु दिवस का आयोजन हेनरिक जिमरमन ने 24 मार्च, 1925 को जर्मनी के बर्लिन में स्थित स्पोर्ट्स पैलेस में किया था. किंतु वर्ष 1929 से यह दिवस 4 अक्टूबर को मनाया जाने लगा.