World Animal Day 2021: जानवरों के प्रति जागरुकता का दिन है विश्व पशु, जानिए इसका इतिहास और महत्व

Prabhat khabar Digital

आज विश्व पशु दिवस यानी कि वर्ल्ड एनिमल डे है. हर साल 4 अक्टूबर को विश्व पशु दिवस मनाया जाता है.

| instagram

इस अवसर पर पशुओं की विभिन्न प्रजातियों के विलुप्त होने से बचाने और उनके संरक्षण को लेकर चर्चा की जाती है. विश्व पशु दिवस को असीसी के सेंट फ्रांसिस (St. Francis Of Assisi) के जन्मदिवस पर उनकी याद में मनाया जाता है, जो एक पशु प्रेमी और जानवरों के महान संरक्षक थे.

| instagram

इस दिवस को दुनिया भर में राष्ट्रीयता, विश्वास, धर्म और राजनीतिक विचारधारा के विभिन्न तरीकों से मनाया जाता है. विश्व पशु दिवस व्यक्तियों, समूहों और संगठनों के समर्थन और भागीदारी के माध्यम से दुनिया भर में पशु कल्याण मानकों में सुधार करने के उद्देश्य के साथ मनाया जाता है.

| instagram

पशु हित के संदेश प्रसारित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय पशु दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. व्यक्तिगत पशु कार्यकर्ता, पशु कल्याण संगठन, पशु प्रेमी आदि अंतर्राष्ट्रीय पशु दिवस के बड़े बैनर के तहत कार्यक्रम आयोजित करते हैं.

| instagram

पशु हित के संदेश प्रसारित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय पशु दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. व्यक्तिगत पशु कार्यकर्ता, पशु कल्याण संगठन, पशु प्रेमी आदि अंतर्राष्ट्रीय पशु दिवस के बड़े बैनर के तहत कार्यक्रम आयोजित करते हैं.

| instagram

पहली बार विश्व पशु दिवस का आयोजन हेनरिक जिमरमन ने 24 मार्च, 1925 को जर्मनी के बर्लिन में स्थित स्पोर्ट्स पैलेस में किया था. किंतु वर्ष 1929 से यह दिवस 4 अक्टूबर को मनाया जाने लगा.

| instagram

| instagram