अंतर्राष्ट्रीय पशु दिवस 4 अक्टूबर को दुनिया भर में मनाया जाता है.इस दिन पशुओं के अधिकारों और उनके कल्याण आदि से संबंधित विभिन्न कारणों की समीक्षा की जाती है
समुद्र ऐसा स्थान हैं, जहां पर जानवरों की कई गजब-गजब की विभिन्नता वाली प्रजातियां पाई जाती है. इन समुद्री जानवरों में से एक जेलीफिश है
वास्तविक संरचना की बात करें तो मेडूसा जैसे छवि बनाने वाले जेलीफिश गुब्बारे जैसा दिखता है. इस जानवर में दोनों नर और मादा पाए जाते हैं
इन जानवरों के पैदा और मरने की कहानी बहुत ही ज्यादा दिलचस्प है. इस कहानी की वजह से इसे अमर जानवर कहा जाता है
ये जेलीफिश अपना जीवन लार्वा के रूप में शुरू करते हैं. फिर ये लार्वा समुद्र में बहते रहते हैं. और जैसे ही कोई सुरक्षित चट्टान मिलती है, तो चिपक कर पॉपिल में बदल जाते हैं.
सूत्रों से सामने आई रिपोर्ट के अनुसार, जब भी कोई जेलीफिश अपना जीवन पूरा कर लेती है, तो धीरे-धीरे से समुद्र की तली पर चली जाती है
इसके बाद जब ये सड़ने लगती है, तो कोशिकाएं कमाल की काम करती हैं. वे फिर से इकट्ठा होने लगती हैं