संसद का विशेष सत्र 18 सितंबर से 22 सितंबर तक आयोजित किया गया है. इस विशेष सत्र में महिला आरक्षण बिल लोकसभा में पेश किया गया. इस विशेष सत्र के दौरान जेलर और बाहुबली फेम एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया संसद पहुंचीं.
| PTI
संसद के विशेष सत्र में शामिल होने के लिए एक्ट्रेस दिव्या दत्ता भी संसद पहुंचीं. दिव्या दत्ताने वीरजारा और मिल्खा सिंह जैसे फिल्मों में काम किया है.
| PTI
महिला आरक्षण बिल पेश किए जाने से मथुरा की सांसद और एक्ट्रेस हेमा मालिनी भी बहुत खुश हैं. संसद में इस अंदाज में आईं नजर.
| PTI
संसद के विशेष सत्र में खुशबू सुंदर और स्मृति कालरा
| PTI
महिला आरक्षण बिल पर काफी तीखे अंदाज में नजर आईं सुप्रिया सुले. कहा-भाजपा वाले मुझे कहते थे ‘घर जाओ,खाना बनाओ.’
| PTI
टीवी और फिल्मी दुनिया की एक्ट्रेस स्मृति कालरा बहुत ही खूबसूरत अंदाज में साड़ी पहनकर संसद के विशेष सत्र में पहुंचीं
| PTI
संसद के विशेष सत्र में लाल साड़ी पहन कर पहुंचीं तमन्ना भाटिया. बेहद खूबसूरत आईं नजर.
| PTI
<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/best-romantic-places-in-india-check-out-honeymoon-destinations-to-explore-and-spent-quality-times-with-husband-wife-boyfriend-girl-friend-sry" target="" rel=""><span class="cta-text">Read More</span></a>
| PTI