संसद के मानसून सत्र में महिला सांसद-In Action

Prabhat khabar Digital

भटिंडा लोकसभा सीट से सांसद हरसिमरत कौर ने सदन में कृषि कानूनों का जोरदार विरोध किया और इसपर चर्चा की मांग की. हरसिमरत कौर अकाली दल की सांसद हैं और कृषि कानूनों की वजह से ही उन्होंने मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया था.

| PTI

निर्मला सीतारमण ने ट्रिब्यूनल रिफॉर्म्स बिल, 2021 को राज्यसभा में पेश किया. यह बिल संसद से पारित हो चुका है.

| PTI

अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने विपक्ष पर यह आरोप लगाया कि वह सदन को चलने नहीं दे रही है जिसकी वजह से बाढ़, बेरोजगारी और कोरोना बीमारी पर चर्चा नहीं हो पा रही है.

| PTI

रूपा गांगुली राज्यसभा की सांसद हैं और इन्हें बंगाल भाजपा की आक्रामक महिला नेत्री के रूप में जाना जाता है.

| PTI

भाजपा की मथुरा से सांसद हेमा मालिनी की संसद में उपस्थिति उल्लेखनीय रहती है.

| PTI

भाजपा की अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी अपने आक्रामक अंदाज और भाषणों के लिए जानी जाती हैं.

| PTI