तोक्यो ओलिंपिक समाप्त हो चुका है. कई दिग्गज खिलाड़ी जहां फेल हो गये, तो कई नये खिलाड़ियों ने अपनी धाक जमायी. खासकर महिला खिलाड़ियों का दबदबा रहा.
| फोटो- ट्वीटर
भारतीय टीम ने ओलिंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सबसे अधिक सात मेडल जीते, तो ऑस्ट्रेलिया की तैराक एमा मेकॉन अकेले ही सात मेडल जीत कर सर्वश्रेष्ठ एथलीट रहीं. उन्होंने एक सत्र में सबसे अधिक मेडल जीतनेवाली सोवियत संघ की पूर्व आर्टिस्टिक जिम्नास्ट मारिया की बराबरी भी कीं.
Australia Emma McKeon | फोटो- ट्वीटर
हालांकि इस बार स्टार टेनिस खिलाड़ी जोकोविच तोक्यो में सिक्का नहीं जमा सके, तो अमेरिकी महिला जिम्नास्ट सिमोन बाइल्स ने मानसिक परेशानी की वजह से कई स्पर्धाओं से अपना नाम वापस ले लिया.
| फोटो- ट्वीटर
एथलेटिक्स में जमैका को स्टार धावक उसैन बोल्ट की कमी खली और चार दशक में पहली बार 100 मीटर रेस में जमैका के पुरुष एथलीट मेडल जीतने में असफल रहे.
| फोटो- ट्वीटर
अमेरिकी पुरुष तैराक कैलेब ड्रेसल ने टोक्यो ओलंपिक में पांच स्वर्ण पदक दो नए ओलंपिक रिकॉर्ड और दो नए वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ अपने नाम किए. कैलेब ड्रेसल ने तीन स्वर्ण पदक व्यक्तिगत स्पर्धाओं में जबकि दो टीम स्पर्धा में जीते.
| फोटो- ट्वीटर
कनाडा के लिए इस बार सबसे अधिक 75 फीसदी महिलाओं ने जीते मेडल, अमेरिकी टीम में भी जलवा
| फोटो- ट्वीटर
दक्षिण कोरिया की 20 वर्षीय महिला तीरंदाज आन सन टोक्यो ओलंपिक की सबसे ज्यादा पदक जीतने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीन स्वर्ण पदक के साथ चौथे पायदान पर रहीं.
| फोटो- ट्वीटर