विंक गर्ल प्रिया प्रकाश वारियर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपनी ग्लैमरस अदाओं से फैंस का दिल जीतती हैं.
Priya Prakash Varrier | instagram
रातों-रात पूरी दुनिया में मशहूर होने वाली विंक गर्ल की फोटोज सोशल मीडिया पर मिनटों में वायरल हो जाती है. उनकी सिजलिंग अंदाज को फैंस काफी पसंद करते हैं.
Priya Prakash Varrier | instagram
हाल ही में प्रिया ने अपनी कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इन फोटोज में प्रिया काफी ज्यादा हसीन लग रही हैं.
Priya Prakash Varrier | instagram
इस फोटोशूट में प्रिया पिंक कलर के डीप नेक वाले ब्लाउज और साड़ी पहने हुए दिख रही हैं. रेट्रो लुक में चार चांद लगाने के लिए प्रिया ने इयरिंग की बजाए गले में हैवी नेकलेस पहना है.
Priya Prakash Varrier | instagram
वहीं कान के पास एक पिंक कलर का गुलाब लगाया हुआ है. वहीं नाक में बड़ा सा नथ भी डाला हुआ है. न्यूड मेकअप में एक्ट्रेस बेहद हसीन लग रही हैं.
Priya Prakash Varrier | instagram
फोटोज में प्रिया अपने टैटू फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. एक फैन ने कमेंट कर लिखा, बेहद खूबसूरत. वहीं दूसरे ने लिखा, एनटिक ब्यूटी.
Priya Prakash Varrier | instagram
प्रिया प्रकाश का विंक सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा फेमस हुआ था. एक्ट्रेस रातों-रात लाखों दिलों की मल्लिका बन गई थी.
Priya Prakash Varrier | instagram