एक महिला के वार्डरॉब में कपड़े होते हुए भी नहीं होते. ये इसलिए होता है क्योंकि महिलाओं को अपने कपड़े रिपीट करना पसंद नहीं होता है. 

यह महिलाओं की आदत में शामिल होता है. हालांकि आजकल सेलिब्रेटी अपने कपड़ों को खूब रिपीट कर रहे हैं, लेकिन हम यहां बात कर रहे हैं, एक दिन के बाद दूसरे दिन कपड़े रिपीट करने की.

चाहे वर्किंग वूमेन हों या होम मेकर कोई भी अपने कपड़े रिपीट नहीं करती हैं.

कपड़े रिपीट नहीं करने के पीछे महिलाओं का मनोविज्ञान काम करता है.

महिलाएं प्रकृति की सबसे खूबसूरत रचना है, यही वजह है कि उनके अंदर सौंदर्यबोध होता है.

महिलाएं हर काम को खूबसूरती से करना पसंद करती हैं, वे कपड़ों के चयन में भी बहुत सावधानी बरतती हैं.

एक पूरे दिन पहने हुए कपड़े में फ्रेशनेस नहीं होता, जिसकी वजह से जब कोई उसे दूसरे दिन भी पहनता है तो उसमें वो सौंदर्य नजर नहीं आता, बस इसी वजह से महिलाएं कपड़े रिपीट नहीं करती.