Sharmila Tagore Photos: शादी के बाद शर्मिला टैगोर को बदलना पड़ा था अपना नाम, जानिए क्या थी वजह

Shweta Pandey

शर्मिला टैगोर का जन्‍म 8 दिसंबर 1946 को हैदराबाद में एक हिंदू बंगाली परिवार में हुआ था. शर्मिला के पिता गितिन्‍द्रनाथ टैगोर एल्गिन मिल्‍स के ब्रिटिश इंडिया कंपनी के मालिक थे.

Sharmila Tagore | social media

शर्मिला टैगोर ने अपने करियर की शुरुआत फिल्‍म अपूर संसार से की, इस फिल्म के दौरान वह केवल 13 साल की थीं.

Sharmila Tagore | social media

शर्मिला टैगोर ने फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्म दी हैं. साल 1968 में एक्ट्रेस ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान नवाब पटौदी से शादी कर ली थीं.

Sharmila Tagore | social media

शादी के बाद शर्मिला ने अपना नाम बदलकर आयशा सुल्‍ताना रख लिया. शर्मिला टैगोर के तीन बच्चे हैं सैफ़ अली ख़ान,सबा अली खान और सोहा अली ख़ान.

Sharmila Tagore | social media

अभी शर्मिला पूरे 78 साल की हो चुकी हैं, लेकिन दर्शकों के बीच आज भी उनका जलवा कायम हैं.

Sharmila Tagore | social media

शर्मिला टैगोर अभी 2700 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं.

Sharmila Tagore | social media

शर्मिला टैगोर को फिल्‍म फेयर पुरस्कार के अलावा राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है.

Sharmila Tagore | social media