क्यों बिग बॉस के ऑफर को रिजेक्ट कर देते हैं फैसल शेख

Author:Ashish Lata

13/July/2024

फैसल शेख, जिन्हें मिस्टर फैसू के नाम से जाना जाता है, सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है.

उनकी वीडियोज पर लाखों कमेंट्स आते हैं और फैंस के वह फेवरेट हैं. 

सोशल मीडिया सेंसेशन ने इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने क्यों कभी बिग बॉस नहीं किया.

अपने पॉडकास्ट पर फैसल शेख ने कहा, "मैं बिग बॉस करना चाहता हूं और इसका पैसे से कोई लेना-देना नहीं है."

एक्टर ने शेयर किया, "मेरी मां मुझे दूसरे लोगों के साथ चिल्लाते हुए और आक्रामक होते हुए नहीं देख सकती.''

मिस्टर फैसू ने कहा, अपनी मां के लिए इन रियालिटी का हिस्सा अभी तक नहीं बन पाया.

मिस्टर फैसू ने कहा, अपनी मां के लिए इन रियालिटी का हिस्सा अभी तक नहीं बन पाया.

Also Read: Emergency Release Date: कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज डेट हो गई फाइनल

Medium Brush Stroke