Marriages In China: चीन में क्यों केवल एक दिन के लिए होती है लड़के-लड़कियों की शादी? जानें वजह

Shweta Pandey

Marriages In China: भारतीय समाज में शादियां किसी त्योहार से कम नहीं होती हैं तो वहीं विदेशों में शादी बिना किसी पंडित और मंत्र-जाप के होती है.

कपल्स | फोटो-सोशल मीडिया

Marriages In China:

लेकिन इस दुनिया के एक शहर में शादी को लेकर ऐसे अजब-गजब रीति-रिवाज हैं, जिन्हें देखकर आप आश्चर्यचकित रह जायेंगे.

कपल्स | फोटो-सोशल मीडिया

बात किसी और देश की नहीं बल्कि भारत का पड़ोसी देश चीन है, जहां के कुछ हिस्सों में शादी केवल 24 घंटे के लिए ही मान्य होती है.

कपल्स | फोटो-सोशल मीडिया

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चीन में गरीबी के कारण जो लोग शादी के दौरान अपनी बहू को तोहफे और पैसे नहीं दे पाते हैं, उनकी शादी नहीं होती है.

कपल्स | फोटो-सोशल मीडिया

ऐसे में वहां के लड़के यह अनोखी शादी करते हैं. जिसकी वजह से उनके ऊपर शादीशुदा का ठप्पा लग जाता है.

कपल्स | फोटो-सोशल मीडिया

चीन में के हुबेई प्रोविंस के ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी शादियां होती हैं. यहां लड़के-लड़कियों से केवल 24 घंटे के लिए ही शादी करते हैं.

कपल्स | फोटो-सोशल मीडिया

इन शादियों की खास बात यह है कि इनके लिए कोई बड़ा प्रोग्राम नहीं होता और ना ही किसी मेहमान के लिए खाने-पीने की व्यवस्था होती है.

कपल्स | फोटो-सोशल मीडिया

यह शादियां बहुत गोपनीय तरीके से की जाती हैं. इस तरह की शादियों का प्रचलन बीते 6 सालों में तेजी से बढ़ा है.

कपल्स | फोटो-सोशल मीडिया

सबसे बड़ा सवाल यह है कि शादी के बाद उन सभी लड़कियों का क्या होता है जो एक दिन के लिए दुल्हन बनती हैं.

कपल्स | फोटो-सोशल मीडिया

शादी के बाद लड़कियों का क्या होता है?

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/if-you-are-planning-a-trip-on-new-year-2024-then-these-tips-can-be-very-useful-for-you-swt" target="" rel=""><span class="cta-text">आगे भी पढ़ें</span></a>

कपल्स | फोटो-सोशल मीडिया