iPhone 14 लॉन्च करने के बाद Apple ने क्यों बंद कर दिये आईफोन के ये मॉडल्स

Saurabh Poddar

Apple iPhones Discontinued:

Apple iPhones Discontinued: ऐपल ने हाल ही में Far Out Event 2022 के दौरान अपने iPhone सीरीज के 4 नये स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है. इनमें iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max शामिल है. iPhone 14 लॉन्च के बाद ही कंपनी ने iPhones के कई मॉडल्स को बंद कर दिया है.

iPhones Discontinued | apple

iPhone 11:

iPhone 11: iPhone 14 सीरीज के लॉन्च होने के बाद कंपनी ने अपनी iPhone 11 को बंद करने का फैसला किया है. इस स्मार्टफोन को अब आप ऑफिशियल स्टोर पर नहीं खरीद सकेंगे. यह स्मार्टफोन बंद होने से पहले 42,000 से लेकर 45,000 रुपये के बीच बेची जा रही है.

iPhone 11 | apple

iPhone 12 Mini:

iPhone 12 Mini: Apple ने अपनी iPhone 12 Mini को भी बंद करने का फैसला किया है. इसका मतलब है अगर अब आप iPhone 12 सीरीज की कोई स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आपको iPhone 12 ही लेना पड़ेगा. iPhone 12 की कीमत 65,000 रुपये से शुरू होती है.

iPhone 12 Mini | apple

iPhone 13 Pro:

iPhone 13 Pro: Apple ने अपनी iPhone 13 Pro को कुछ ही समय पहले लॉन्च किया था. लेकिन, अब iPhone 14 के लॉन्च होने पर इसे भी बंद करने का फैसला कर लिया है. अगर अभी आप iPhone 13 सीरीज की कोई स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो iPhone 13 का बेस मॉडल खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको करीबन 70,000 रुपये चुकाने पड़ेंगे.

iPhone 13 Pro | apple

iPhone 13 Pro Max

iPhone 13 Pro Max: iPhone 13 सीरीज में यह स्मार्टफोन सबसे टॉप वेरिएंट है. लेकिन, अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन की भी बिक्री पर रोक अगने की बात कह दी है. iPhone 13 Pro Max के बंद होने सेव् से पहले इस स्मार्टफोन को 1,30,000 रुपये के करीब बेचा जा रहा है.

iPhone 13 Pro Max | apple

iPhone 14 Series:

iPhone 14 Series: iPhone 14 सीरीज में 4 स्मार्टफोन्स लॉन्च हुए हैं. इनमें iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max शामिल हैं. बता दें इन स्मार्टफोन्स की कीमत 80,000 रुपये से लेकर 1,40,000 रुपये बीच रखी गयी हैं.

iPhone 14 Series | apple