कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए किसानों ने आज भारत बंद का आह्वान किया था. आज ही के दिन पिछले साल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संसद से पास कृषि कानूनों को अपनी मंजूरी दी थी. इसलिए विरोध स्वरूप आज ही के दिन किसानों ने देश भर में बंद का आह्वान किया था.
| PTI
देश भर में 10 घंटे के बंद के कारण विभिन्न हिस्सों में कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. विशेष रूप से उत्तर भारत में प्रदर्शनकारियों ने राजमार्गों और प्रमुख सड़कों को अवरुद्ध कर दिया. प्रदर्शन के कारण कई इलाकों में हजारों लोग घंटों तक फंसे रहे.
| PTI
किसानों का आंदोलन तीन कानूनों, कृषि क्षेत्र के निजीकरण के खिलाफ और फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानूनी गारंटी दिए जाने की मांग को लेकर है.
| PTI
किसान नेताओं ने घोषणा की थी कि मोदी नगर का राज टॉकीज चौराहा अवरुद्ध किया जाएगा, इसलिए वाहनों को परतापुर, मेरठ से एक्सप्रेस-वे की ओर मोड़ दिया गया.
| PTI
राकेश टिकैत ने आज कहा कि मुझे नहीं पता कि इस विरोध का अंत क्या होने वाला है लेकिन आंदोलन शुरू हो गया है और खेती से जुड़े मुद्दों पर अक्सर चर्चा से दूर रहने वाले देश के युवा भी इसमें शामिल हो रहे हैं.
| PTI
टिकैत ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के बैनर तले 10 महीने से जारी प्रदर्शन रोटी को बाजार की वस्तु बनने और कृषि क्षेत्र के निजीकरण के प्रयास को रोकने के लिए है.
| PTI
केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ जारी विरोध का समाधान केवल बातचीत के माध्यम से निकल सकता है, न कि अदालतों में.
| PTI