धोनी के बाद कौन होगा चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान? रेस में ये खिलाड़ी सबसे आगे

Prabhat khabar Digital

महेंद्र सिंह धौनी (MS Dhoni) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को अपनी कप्तानी में तीन बार आईपीएल चैंपियन बनाया है. लेकिन एमएस अब 40 साल के हो चुके हैं, इसलिए उनके आगे खेलने को लेकर संशय की स्थिति लगातार बनी हुई है.

| instagram

आईपीएल 2022 खेलने को लेकर खुद धोनी भी दुविधा की स्थिति में नजर आये. धोनी ने पिछले दिनों कहा कि उन्हें यह खुद मालूम नहीं कि वो चेन्नई सुपर किंग्स की अगुआई करते दिखाई देंगे या नहीं. क्योंकि 2022 में मेगा ऑक्शन होना है और रिटेन का मामला है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वो येला जर्सी में जरूर नजर आयेंगे.

| instagram

धोनी के ऐसा बयान के बाद संभावना जतायी जा रही है कि धौनी आईपीएल को बहुत जल्द अलविदा कह देंगे. लेकिन अगर धोनी चेन्नई की कप्तानी छोड़ते हैं, तो उनकी जगह कौन लेगा. इसको लेकर भी अभी से चर्चा शुरू हो गयी है.

| instagram

धोनी लंबे समय से चेन्नई के कप्तान रहे हैं. अब उनके बाद सीएसके को वैसा ही लॉन्ग टर्म कैप्टन चाहिए होगा. लंबे समय तक कप्तान रहने के बाद धोनी चेन्नई को ऊंचाईयों पर लेकर गये.

| instagram

धोनी के बाद चेन्नई के अगले कप्तान को लेकर दो खिलाड़ियों की सबसे अधिक चर्चा हो रही है. एक रुतुराज गायकवाड़ और दूसरा रविंद्र जडेजा. इसमें भी गायकवाड़ की चर्चा सबसे अधिक है. क्योंकि गायकवाड़ अभी केवल 24 साल के हैं और अगर उन्हें कप्तानी सौंपी जाती है, तो लंबे समय तक टीम की अगुआई कर सकते हैं.

| instagram

गायकवाड़ को चेन्नई ने 2020 में अपनी टीम से जोड़ा. गायकवाड़ ने भी अपने चयन को सही साबित किया और लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. चेन्नई अगले साल होने वाले मेगा ऑक्शन में गायकवाड़ को रिटने भी कर सकती है.

| instagram

हालांकि गायकवाड़ को रविंद्र जडेजा से कड़ी टक्कर मिल सकती है. क्योंकि चेन्नई को धोनी के बद जडेजा पर सबसे अधिक भरोसा है. अब यह देखना है कि अगले आईपीएल से चेन्नई की टीम में क्या बड़ा बदलाव होगा.

| instagram