सिद्धांत कपूर (Siddhanth Kapoor) को पुलिस ने ड्रग्स केस मामले में हिरासत में लिया है. बता दें कि सिद्धांत कपूर, श्रद्धा कपूर के भाई है.
Siddhanth Kapoor | Instagram
सिद्धांत कपूर पेशे से एक एक्टर है. इसके साथ उन्होंने कई फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम किया है.
Siddhanth Kapoor | Instagram
सिद्धांत कपूर भूल भुलैया, भागम भाग, चुप चुपके, ढोल जैसी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके हैं.
Siddhanth Kapoor | Instagram
सिद्धांत ने साल 2013 में आई क्राइम मूवी शूटआउट एट वडाला से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. पहले वे सोहम शाह की फिल्म सत्ते पे सत्ता से डेब्यू करने वाले थे. हालांकि ऐसा नहीं हो पाया.
Siddhanth Kapoor | Instagram
सिद्धांत ने न्यूयॉर्क के Lee Strasberg Theatre and Film Institute से फिल्म मेकिंग का कोर्स किया है. सिद्धांत ने अगली, हसीना पारकर, जज्बा, पलटन, यारम, हैलो चार्ली, भूत-पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप, चेहरे जैसी मूवीज में काम किया है.
Siddhanth Kapoor | Instagram
सिद्धांत कपूर के एक्टिंग करियर को देखें तो वे कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पाए. उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में साइड रोल ही किया है.
Siddhanth Kapoor | Instagram
सिद्धांत कपूर ने ओटीटी में वेब सीरीज भौकाल में भी काम किया है. एक्टर म्यूजिक वीडियो हम हिंदुस्तानी में भी नजर आए हैं.
Siddhanth Kapoor | Instagram