सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. सानिया और शोएब के तलाक की खबरों ने तूल पकड़ा है. सूत्रों की मानें तो अब उनके बीच सिर्फ कागजी कार्यवाही होना बाकी है. हालांकि दोनों ने इस मामले पर अबतक कुछ नहीं कहा है.
Sania Mirza-Shoaib Malik | instagram
यह बताया जा रहा है कि सानिया और शोएब के बीच अनबन का मुख्य कारण आयशा उमर हैं, जिनके साथ शोएब ने एक मैग्जीन के लिए बोल्ड फोटोशूट किया था. रिपोर्ट्स की मानें तो क्रिकेटर का आयशा के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है.
Ayesha Omar-Shoaib Malik | instagram
शोएब मलिक से अफेयर की बातें सामन आते ही यूजर्स पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा उमर के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते है. आयशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अक्सर अपनी तसवीरों से फैंस को बेताब करती रहती है.
Ayesha Omar-Shoaib Malik | instagram
आएशा उमर का जन्म 12 अक्टूबर 1981 को लाहौर, पाकिस्तान में हुआ. वो पाकिस्तानी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक मॉडल और यूट्यूबर है. वो पाकिस्तान की हाइली पेड एक्ट्रेसेज में से एक है.
Ayesha Omar | instagram
आएशा ने 'कॉलेज की जीन्स' से एक्टिंग डेब्यू किया था. वो लोकप्रिय टीवी शो 'जिंदगी गुलजार है' में काम किया है. इसके अलावा वो 'कराची से लाहौर', 'Yalghaar' और 'काफ कंगना' जैसी मूवीज में काम कर चुकी है.
Ayesha Omar | instagram
आएशा एक्टिंग के अलावा गाने भी गाती है. उन्होंने 'मन चला है', 'भूली यादों में', 'मंजली', 'आओ और तू ही है' जैसे खूबसूरत गाने गाए है, जो काफी पॉपुलर हुआ है. इसके अलावा वो पेंटिंग भी करती है.
Ayesha Omar | instagram
आएशा उमर काफी स्टाइलिश और खूबसूरत है. इंस्टाग्राम पर उन्हें 5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते है. अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो एक्ट्रेस फवाद खान के साथ फिल्म 'मनी बैक गारंटी' में नजर आने वाली है.
Ayesha Omar | instagram