पंजाब किंग्स के हाथों चेन्नई सुपर किंग्स की 6 विकेट से शर्मनाक हार के बाद सीएसके के फैन्स निराश हो गये, लेकिन मैच के बाद स्टेडियम में कुछ ऐसा हुआ कि फैन्स हार के गम को भूलकर खुशी से झूम उठे. दरअसल पंजाब के खिलाफ मुकाबले के बाद चेन्नई के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने स्टेडियम में ही अपनी गर्लफ्रेंड को रोमांटिक अंदाज में प्रपोज किया.
लाइव मैच के दौरान धोनी के धुरंधर ने जैसे ही अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया, उसकी तसवीरें और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने लगीं. लेकिन अगले ही पल फैन्स के सामने बड़ा सवाल भी था कि आखिर दीपक चाहर की गर्लफ्रेंड कौन है ? लोगों को ऐसा लगने लगा कि दीपक ने किसी विदेशी लड़की को प्रपोज किया है, क्योंकि ब्लैक ड्रेस और ब्लैक सनग्लास में दीपक की गर्लफ्रेंड किसी विदेशी की तरह ही नजर आ रही है.
इधर इंटरनेट में भी लोग दीपक चाहर की गर्लफ्रेंड का नाम सर्च करने लगे. लेकिन अब दीपक की होने वाली दुल्हनिया का नाम सबके सामने आ चुका है.
बता दें कि दीपक चाहर की होने वाली दुल्हनिया कोई विदेशी नहीं, बल्कि दिल्ली की लड़की है. जिसका नाम जया भारद्वाज है. जया पेशे से मॉडल हैं और वीजे सिद्धार्थ भारद्वाज की बहन हैं.
सिद्धार्थ रियलिटी शो बिग बॉस में नजर आ चुके हैं. साथ ही सिद्धार्थ एमटीवी के मशहूर शो स्लिप्टसविला में भी हिस्सा ले चुके हैं. दीपक और जया को सिद्धार्थ ने बधाई भी दी. उन्होंने लाइव मैच के दौरान जया को प्रपोज करने के लिए दीपक की तारीफ भी की.
इधर बहन मालती चाहर ने भी दीपक चाहर को बधाई दी और इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा कि लो मिल गई भाभी. उनका नाम जया भारद्वाज है.