भारतीय क्रिकेट के तेज गेंदबाज दीपक चाहर और उनकी मंगेतर जया भारद्वाज आज शादी के बंधन में बंधने वाले है. दोनों आज आगरा के एक होटल में सात फेरे लेंगे.
Deepak Chahar girlfriend | Instagram
दीपक चाहर और जया भारद्वाज की शादी की रस्में शुरू हो गई है. इस इंवेंट की फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
दीपक चाहर की होने वाली दुल्हनिया दिल्ली से है. जया पेशे से मॉडल हैं और वीजे सिद्धार्थ भारद्वाज की बहन हैं. उन्होंने मैनेजमेंट में एमबीए किया है
Deepak Chahar girlfriend | Instagram
जया भारद्वाज के भाई सलमान खान के रिएलिटी शो बिग बॉस में नजर आ चुके हैं. दीपक ने जया को आइपीएम के लाइव मैच के दौरान प्रपोज किया था.
Deepak Chahar girlfriend | Instagram
दीपक ने एकाएक घुटने पर बैठकर जया भारद्वाज को सबके सामने प्रपोज किया था. इसकी फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.
Deepak Chahar girlfriend | Instagram
दीपक चाहर और जया भारद्वाज की शादी की शादी में कई क्रिकेटर के शामिल होने की संभावना है. इस शादी में महेंद्र सिंह धोनी के आने की संभावना है.
चाहर और जया अपनी शादी को काफी एंजॉय कर रहे हैं. दोनों ने अपनी प्री-वेडिंग फंक्शन में एक दूसरे के साथ जमकर डांस किया था.
Deepak Chahar girlfriend | Instagram