Title 2
इंदौर लोकसभा सीट से
कांग्रेस को झटका देकर नामांकन वापस लेने वाले अक्षय कांती बम ने सबको चौंका दिया है.
Title 2
बम ने कुछ दिन पहले ही नामांकन दाखिल किया था. वह सोमवार को कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए.
Title 2
इंदौर सीट से पर्चा भरने वाले वह सबसे धनवान उम्मीदवार थे. उनके हलफनामे के अनुसार उनकी सालाना आय 2.64 करोड़ रुपये है.
Title 2
इसी सीट से बीजेपी के उम्मीदवार शंकर लालवानी की कुल संपत्ति 1.95 करोड़ रुपये है, जो बम के सामने संपत्ति के मामले में कहीं नहीं ठहरते.
Title 2
अक्षय बम की सिर्फ घड़ी की बात की जाए तो उसकी कीमत 14 लाख 5 हजार रुपये है. वह रोलेक्स की घड़ी पहनते ह
ैं.
Title 2
बम के पास 8.50 करोड़ की चल संपत्ति है जबकि उनकी पत्नी के पास 4.28 करोड़ की.
Title 2
बम की अचल संपत्ति 46.76 करोड़ की है जबकि उनकी पत्नी के पास 16 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
Title 2
बम के खिलाफ 2 मुकदमे हैं. एक तेज कार दौड़ाने का तो दूसरा प्लॉट के मामले में धमकाने का.
Title 2
इतने अमीर होने के बाद भी बम के नाम कोई कार नहीं है. स्टॉक मार्केट से लेकर दूसरे साधनों में निवेश कर रखा है.
Title 2
उनकी पत्नी रिचा के पास 3 किलो सोने की ज्वेलरी है, जिसकी कीमत 2.25 करोड़ रुपये है.
Title 2
Also Read: मां भारती की बेटी के रूप में आपसे मतदान की अपील करती हूं... रोड शो में गरजीं सुनीता केजरीवाल