जानिए किस देश में भारतीय बिना पासपोर्ट और वीजा के घूमने जा सकते हैं?

Shweta Pandey

Travel Without Passport And Visa: आज हम आपको कुछ ऐसे देशों के बारे में बताएंगे. जहां आप पासपोर्ट और बिना वीजा का घूमने जा सकते हैं.

पासपोर्ट | सोशल मीडिया

Travel Without Passport And

आप विदेश घूमना चाहते हैं और आपके पास पासपोर्ट नहीं है तो भूटान घूम सकते हैं.

भूटान | सोशल मीडिया

भूटान में भारतीयों के लिए पासपोर्ट की जरूरत नहीं पड़ती है. क्योंकि यह भारत का पड़ोसी देश है.

पासपोर्ट | सोशल मीडिया

अगर आप बिना पासपोर्ट विदेश यात्रा करना चाहते हैं तो नेपाल जा सकते हैं. यहां पर पासपोर्ट की जरुरत नहीं पड़ती है.

नेपाल | सोशल मीडिया

नेपाल की बात करें तो यह एक पर्वतीय देश है. यहां एवरेस्ट, धौलागिरी, माछापुच्छ्रे जैसे विश्व प्रसिद्ध पर्वत शिखर हैं.

पासपोर्ट | सोशल मीडिया

मकाऊ (Macau) एशिया के पूर्वी तिमूर की सीमा में स्थित है. यह चीन के पड़ोसी देश है. लेकिन भारतीय मकाऊ में बिना पासपोर्ट घूम सकते हैं.

मकाऊ | सोशल मीडिया

मकाऊ में आप बिना वीजा 30 दिनों तक रह सकते हैं. बता दें यह जगह पर्यटकों के बीच बहुत मशहूर है.

वीजा | सोशल मीडिया

अगर आप विदेश घूमना चाहते हैं और आपके पास वीजा नहीं है तो भी श्रीलंका जा सकते हैं.

श्रीलंका | सोशल मीडिया

मालदीव में आप बिना वीजा के घूमने जा सकते हैं. भारतीय यहां पर 30 दिन तक वीजा के बिना घूम सकते हैं.

मालदीव | सोशल मीडिया

जमैका में भारतीय बिना वीजा जा सकते हैं. लेकिन यहां पर आप केवल 30 दिन ही रह सकते हैं.

जमैका | सोशल मीडिया