थायराइड का ये है आयुर्वेदिक उपाय

थायराइड का ये है आयुर्वेदिक उपाय

HEALTH

02th May, 2024

थायराइड की चपेट में सबसे अधिक महिलाएं आ रही हैं.

थायराइड दो प्रकार का होता है. पहला हाइपो थायराइड और दूसरा हाइपर थायराइड.

चलिए जानते हैं थायराइड के लिए आयुर्वेदिक उपाय…

काली मिर्च

आयुर्वेद के अनुसार थायराइड को जड़ से खत्म करना है तो काली मिर्च, सौंठ और पिप्पली का चूर्ण बना लें और उसे शहद के साथ सेवन करें. इससे थायराइड खत्म हो सकता है.

बबूल का काढ़ा

थायराइड को जड़ से खत्म करना है तो बबूल का काढ़ा बनाकर पिएं.

इसके लिए बबूल के पत्ते और तने की छाल का चूर्ण बना लें और 1-2 ग्राम की मात्रा में शहद मिलाकर सेवन करें. इससे थायराइड जड़ से खत्म हो सकता है.

अश्वगंधा

अगर किसी को थायराइड है तो उसके लिए अश्वगंधा काफी लाभकारी साबित हो सकता है. 

यह थायराइड में होने वाली समस्याओं को कंट्रोल करता है. जिन लोगों को हाइपोथायरायडिज्म है उनके लिए अश्वगंधा काफी फायदेमंद रहेगा.