Entertainment

April 24, 2024

वेब सीरीज आपके बच्चे देख सकते हैं या नहीं, जानिए कौन सी कैटेगरी है उनके लिए सही 

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की इकाई वेब सीरीज की रेटिंग तय करती है. इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (IAMAI) का भी रोल रहता है.

सरकार ने वेब सीरीज के कंटेंट को रेटिंग देने के लिए फिल्मों से अलग मानक तय किए हैं. यहां बात मिर्जापुर, बदलापुर और आश्रम जैसी सीरीज की हो रही है.

इसमें U कैटेगरी का मतलब है कि उस सीरीज को हर उम्र के लोग देख सकते हैं. यानी बच्चे भी देख सकते हैं

वहीं U/A7+ के मायने हैं कि इसे 7 साल से कम उम्र के बच्चे अपने पैरेंट्स के गाइडेंस में देख सकते हैं.

U/A13+ का मतलब है कि 13 साल तक की उम्र के बच्चों के लिए वेब सीरीज उपयुक्त है.

U/A16+ और A कैटेगरी के मायने हैं कि उस वेबसीरीज का कंटेंट सिर्फ वयस्क लोगों के लिए है.

A कैटेगरी वाली वेब सीरीज के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म उसे प्ले करने से पहले यूजर की उम्र पूछते हैं कि क्या वह 18 साल या उससे ऊपर का है.