जब Kapil Sharma की 'भूरी’ को सिगरेट पीते देखकर चौंक गए थे फैंस, PHOTOS

Prabhat khabar Digital

टीवी एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती 'द कपिल शर्मा शो' की भूरी के किरदार से जानी जाती है. सुमोना की वैसे तो हर तसवीर पर फैंस लाइक्स बरसाते है लेकिन एक तसवीर की वजह से उन्हें काफी ट्रोल किया गया था.

| instagram

दरअसल, सुमोना की एक तसवीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी, जिसमें वो कपिल शर्मा शो के सेट पर सिगरेच पीते हुए दिखी थी.

| instagram

इस तसवीर के वायरल होते ही उन्हें इंटरनेट पर फैंस ने काफी ट्रोल किया था. हालांकि बाद में एक्ट्रेस ने इसपर सफाई भी दी थी.

| instagram

सुमोना चक्रवर्ती ने अपने एक इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए इस लत से छुटकारा पाने की कहानी बताई थी.

| instagram

इस पोस्ट में सुमोना ने लिखा था, दो साल एक बेहद खास दोस्‍त के जन्‍मदिन पर मैंने स्‍मोक करना छोड़ दिया. मैंने यह फैसला अचानक और एकदम से लिया.

| instagram

सुमोना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस की हर फोटो कमाल की होती है. इस बार वो कपिल शर्मा शो में नजर नहीं आ रही है.

| instagram

कपिल शर्मा शो में फैंस सुमोना को नहीं देखकर निराश जरूर होंगे. हालांकि इस बारे में अभी तक सुमोना ने साफ तौर पर कुछ नहीं कहा है.

| instagram