निया शर्मा कब करेंगी शादी, एक्ट्रेस बोली- रेड लहंगे और ज्वेलरी पहनकर...
Author:Ashish Lata
10July/2024
निया शर्मा अपनी ग्लैमरस अदाओं से फैंस के दिलों पर राज करती है.
इन-दिनों एक्ट्रेस लाफ्टर शेफ और सुहागिन चुड़ैल में नजर आ रही हैं.
अब निया शर्मा ने अपने वेडिंग प्लेन्स को लेकर खुलासा किया है.
उन्होंने कहा, अभी फिलहाल शादी के कोई प्लान्स नहीं है.
निया ने कहा कि वह शादी में क्या आउटफिट्स पहनेंगी, इसको लेकर पूरी प्लानिंग कर चुकी हैं.
निया ने खुलासा किया, वह अपने वेडिंग डे पर डार्क रेड कलर का भारी लहंगा और हेवी ज्वेलरी के साथ बालों को फूलों से सचाएंगी.
अभिनेत्री ने कहा कि अपने 13 साल के करियर में उन्होंने कई शादी के कपड़े पहने हैं और हर एक उनका पसंदीदा रहा है.
Also Read: Emergency Release Date: कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज डेट हो गई फाइनल
Medium Brush Stroke
यहां पढ़ें