द कपिल शर्मा शो में भूरी यानी सुमोना चक्रवर्ती को फैंस काफी पसन्द करते हैं. इस सीजन जब उनके आने की खबरें सामने आई थी, तो उनके चाहने वाले काफी परेशान हो गए थे.
sumona chakravarti | instagram
कपिल शर्मा शो में भूरी का अक्सर मजाक बनाते रहते हैं. ऐसे ही एक बार कपिल ने सुमोना के इंग्लिश का मजाक उड़ा दिया था.
sumona chakravarti | instagram
कपिल शर्मा के शो में एक बार तापसी पन्नू, दीया मिर्जा और फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा अपने फिल्म थप्पड़ के प्रमोशन के लिए आए थे.
kapil sharma fan page | instagram
इस दौरान शो में सुमोना ग्रीन फेदर की हैट पहुंचकर आती हैं और उसे देखकर कपिल कहते है इसे बदल कर आओ नहीं तो कोई अंडे दे जाएगा.
kapil sharma | instagram
ये सुनकर सुमोना गुस्सा हो जाती है और कपिल से इंग्लिश में कहती है, I am not talking to you, so Plz keep quiet.
sumona chakravarti | instagram
सुमोना की अंग्रेजी सुनकर कपिल जवाब देने में पीछे नहीं हटते और कहते है, ये आज शशि थरूर की गाड़ी धोकर आई है. ये सुनकर भूरी चुप हो जाती है और सारे लोग खूब हंसने लगते है.
sumona chakravarti | instagram
सुमोना चक्रवर्ती का स्वैग सोशल मीडिया पर देखते बनता हैं. उनका क्रेज ऐसा है कि फैंस उनकी फोटोज देखकर अपना दिल थाम लेते है.
sumona chakravarti | instagram