द कपिल शर्मा शो की भूरी यानी सुमोना चक्रवर्ती की फैन फॉलोइंग जबरदस्त हैं और ये बात उनके पोस्ट पर आए लाइक्स से पता चलता है.
Sumona Chakravarti | instagram
सुमोना चक्रवर्ती चाहें साड़ी में हो या बिकिनी में, हर आउटफिट में वो बेहद ग्लैमरस लगती हैं. उनका अंदाज फैंस का दिल चुरा लेता है.
Sumona Chakravarti | instagram
सुमोना चक्रवर्ती की ये तसवीर सबसे अलग हैं. इस तसवीर में वो बारिश में भीगी हुई नजर आ रही हैं. इसके कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा था, एक लड़की भीगी-भीगी सी.
Sumona Chakravarti | instagram
पर्पल कलर की साड़ी और साड़ी से मैच करती उनकी पर्पल चूड़ियां. सुमोना की इस अदा पर आप भी अपना दिल हार जाएंगे.
Sumona Chakravarti | instagram
सुमोना इस फोटो में पूरी तरह बारिश में भीगे हुए नजर आ रही है. कैमरे को देखकर वो दिलकश पोज दे रही है.
Sumona Chakravarti | instagram
सुमोना ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी. उन्होंने फिल्म मन में काम किया था.
Sumona Chakravarti | instagram
सुमोना चक्रवती एक बार फिर से कपिल शर्मा शो में नजर आ रही हैं. हालांकि शो के शुरु होने से पहले सुमोना के शो में नहीं होने की बात कही जा रही थी, लेकिन वो सब महज अफवाह निकली.
Sumona Chakravarti | instagram