बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. काजोल फैंस के साथ अपने दिलचस्प पोस्ट शेयर करती हैं.
kajol | instagram
काजोल अपनी मां तनुजा के साथ स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं. पत्रकार करण थापर को दिए एक पुराने इंटरव्यू में काजोल ने खुलासा किया था कि उनकी मां ने परवरिश में काफी सख्ती बरती थी.
kajol | instagram
उस इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था कि, ‘मुझे उन्होंने प्यार किया लेकिन उस प्यार से बिगाड़ा नहीं. वो थोड़ी स्ट्रिक्ट थीं, इसलिए मुझे कभी बैडमिंटन रैकेट से मार पड़ती तो कभी वो बर्तन उठाकर मुझ पर फेंक देती थीं. कई बार उन्होंने मेरे ऊपर चीजें फेंककर मारा है.’
kajol | instagram
काजोल ने उस इंटरव्यू में कहा था, ‘अगर मैं थोड़ी बड़ी हो गई होती तो वो शायद पहले ही अलग हो चुके होते. वो दो बिलकुल अलग लोग थे. मैं किसी एक का पक्ष नहीं ले सकती. दोनों ने मिलकर कठिन फैसला लिया, मेरी मां को अनुशासन पसंद था और मेरे पिता ने उनके फैसलों में कभी दखल नहीं दिया.
kajol | instagram
एक्ट्रेस ने आगे कहा था, वो हमेशा मेरी मां के साथ खड़े रहे और मुझसे कहते थे कि तुम्हारी मां जो कहतीं हैं, वो तुम्हारे लिए ठीक है, वही करो तुम.’
kajol | instagram
वहीं, काजोल अपनी बेटी न्यासा के साथ खास रिश्ता शेयर करती हैं. वो उससे बहुत प्यार करती है और सोशल मीडिया पर इसे दिखाने से पीछे नहीं हटती.
kajol | instagram