सीरियल ‘अनुपमा’ इन दिनों टीआरपी रेस में सारे शोज से आगे है. शो की मुख्य एक्ट्रेस रूपाली गांगुली इसमें एक स्ट्रांग महिला का किरदार निभा रही हैं.
लेकिन क्या आप जानते है 2018 में रूपाली पर दो बाइकसवारों ने हमला कर दिया था. रूपाली अपने पांच साल के बेटे को स्कूल छोड़ने जा रही थी, तभी उनके कार से गलती से एक बाइक को धक्का लग गया था.
रुपाली ने बताया था कि, धक्का लगने के बाद बाइक चालक और उसके साथ बैठा लड़का उतरकर कार के पास आए थे फिर बहस करने लगे. एक्ट्रेस ने दोनों से माफी भी मांगी लेकिन उन्होंने उनके कार का शीशा तोड़ दिया.
एक्ट्रेस ने इस घटना के बारे में सोशल मीडिया पर लिखा था. उन्होंने बताया था कि इस दौरान उनकी प्राथमिकता अपने डरे हुए बेटे और उसकी केयरटेकर की सुरक्षा थी.
रूपाली वहां से किसी तरह अपनी कार चलाकर पुलिस स्टेशन पहुंचीं औऱ दोनों के खिलाफ एफआईआर करवाया था. जिसके बाद वो दोनों पकड़े गए थे.
उन्होंने साल 2013 में रुपाली ने बिजनेसमैन अश्विन के वर्मा से शादी की.
करियर की बात करें तो रूपाली ने साल 2000 में सीरियल ‘सुकन्या’ से टीवी पर डेब्यू किया था. इसके बाद वह ‘संजीवनी’, ‘भाभी’, ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ और ‘परवरिश’ में काम कर चुकी हैं.