अब WhatsApp से ऐसे करें Jio Number Recharge, Jio Mart में पेमेंट समेत अन्य सुविधा का भी ले सकते हैं लाभ

Prabhat khabar Digital

व्हाट्सएप्प टेलिकॉम कपनी Reliance Jio के मोबाइल रिचार्ज की सुविधा के साथ-साथ Jio Mart में पेमेंट की सुविधा भी दे रही है.

Jio Free Recharge Whatsapp | Unsplash

WhatsApp के जरिए Jio के नंबर को रिचार्ज करना है तो सबसे पहले आपको JioCare से चैट करना होगा.

Jio Whatsapp Recharge | Unsplash

इससे चैट करने के आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. api.whatsapp.com/send/?phone=%2B917000770007&text=Hi&app_absent=0

Whatsapp Recharge For Jio | Unsplash

यहां आपके WhatsApp Web का परमीशन मांगा जाएगा. साथ ही साथ आप दिए गए 7000770007 नंबर को सेव करके भी इससे चैट कर सकते हैं.

WhatsApp, Jio Fibre Recharge | Unsplash

JioCare के नाम से रजिस्टर्ड इस नंबर पर आपको Hi का मैसेज सबसे पहले भेजना होगा.

Whatsapp Tips & Tricks | Unsplash

जिसके बाद रिप्लाई के तौर पर आपको कई विकल्प मिलेंगे. जिसमें Jio SIM Recharge ऑप्शन को आपको चुनना होगा.

Whatsapp Recharge Number | Unsplash

रिचार्ज ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको Jio के विभिन्न प्रीपेड प्लान्स दिखाई देंगे. जिसे आपको अपने जरूरतनुसार चयन करना होगा.

WhatsApp Tips | Unsplash

प्लान चुनते ही पेमेंट के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर ले जाया जाएगा. जहां आपको ई-वॉलेट्स के माध्यम से अपना नंबर रिचार्ज करना होगा.

WhatsApp Tricks | Unsplash

यही नहीं व्हाट्सएप्प के जरिए आप कोविड वैक्सीन सार्टिफिकेट, न्यू जियो सिम, सपोर्ट फॉर जियोफाइबर, पोर्ट-इन, सपोर्ट फॉर जियो सिम, सपोर्ट फॉर जियोमार्ट, सपोर्ट फॉर इंटरनेशल रोमिंग जैसी कई सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं.

Whatsapp Users | Unsplash