WhatsApp पर आपको किसने किया है ब्लॉक? ऐसे चल जाएगा पता

Author:Rajeev Kumar

11July/2024

व्हॉट्सऐप किसी भी शख्स तक पहुंचने का एक इंस्टैंट तरीका है. एक मैसेज के जरिये दुनिया के किसी भी कोने में आप अपने कॉन्टैक्ट को अपनी बात पहुंचा सकते हैं.

हालांकि, कई बार ऐसा होता है जब व्हॉट्सऐप यूजर को उसका कोई खास कॉन्टैक्ट ब्लॉक कर देता है और यूजर को इसकी जानकारी भी नहीं होती.

आपको भी अगर किसी स्पेसिफिक कॉन्टैक्ट को लेकर शक हो रहा है, तो इन तरीकों से चेक कर सकते हैं कि आपको ब्लॉक किया गया है या नहीं.

आप अगर अपने किसी कॉन्टैक्ट का लास्ट सीन और ऑनलाइन स्टेटस पहले देख पा रहे थे, लेकिन अब नहीं तो हो सकता है आपको ब्लॉक कर दिया गया हो.

अगर आप किसी कॉन्टैक्ट की प्रोफाइल फोटो नहीं देख पा रहे हैं, तो यह ब्लॉक होने का संकेत हो सकता है. हालांकि, कुछ यूजर्स अपनी प्रोफाइल ब्लैंक रखना भी पसंद करते हैं.

अगर आपने किसी कॉन्टैक्ट को मैसेज डाला है, लेकिन बहुत समय बाद भी यह सिंगल ग्रे कलर के टिक के साथ नजर आ रहा है, तो संभव है कि आपको ब्लॉक किया गया है.

अगर आप अपने व्हॉट्सऐप कॉन्टैक्ट को कॉल नहीं कर पा रहे हैं, तो यह ब्लॉक होने का संकेत माना जा सकता है. ब्लॉक होने पर रिसीवर को कॉल-मैसेज नहीं मिलते.

अगर आप किसी ग्रुप के एडमिन हैं और अपने किसी खास कॉन्टैक्ट को ग्रुप में ऐड नहीं कर पा रहे हैं, तो यह भी ब्लॉक किये जाने का संकेत होता है.