WhatsApp पर चुपके से पढ़ लें किसी का भी मैसेज, जानें काम की ट्रिक

Prabhat khabar Digital

WhatsApp Tips and Tricks: व्हाट्सऐप पर अगर आप ब्लू टिक और लास्ट सीन को छिपाना चाहते हैं, ताकि कोई जान ना पाये कि आपने मैसेज देख लिया है और आप कब तक ऑनलाइन थे, तो आपके पास यह सुविधा है.

| fb

WhatsApp ये दोनों फीचर्स प्राइवेसी सेक्शन में हैं. इसके लिए ब्लू टिक और लास्ट सीन को डिसेबल करना होता है. व्हाट्सऐप पर लास्ट सीन छिपाने के लिए कुछ सेटिंग्स में बदलाव करने होते हैं. इसके लिए ऐप के सेटिंग सेक्शन में जाना होगा.

| fb

WhatsApp के सेटिंग में प्राइवेसी पर टैप कर लास्ट सीन ऑप्शन पर जाएं. यहां पर तीन ऑप्शन्स Everyone, My Contacts और Nobody मिलेंगे. अब आप इनमें से Nobody को सेलेक्ट कर सेट करें. यह सेटिंग बदलने से वेब वर्जन में भी बदलाव हो जाएगा.

| fb

WhatsApp पर आपने किसी का मैसेज देख लिया है, यह कोई जान न ले, इसके लिए आप ब्लू टिक छिपा सकते हैं. Read Receipts के प्राइवेसी सेटिंग में Nobody सेलेक्ट कर लें. इससे आपके मैसेज पढ़ने के बावजूद किसी को ब्लू टिक नहीं दिखेगा.

| fb