Black Section Separator
हम आज WhatsApp से जुड़े 3 ऐसे बॉट सर्विस के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने बैंक से जुड़े कई काम चुटकियों में कर लेंगे
Black Section Separator
साथ ही इन बॉट्स की हेल्प से आप बच्चों के सवाल सॉल्व करने के साथ-साथ अपने लिए टैक्सी तक बुक कर पाएंगे
Black Section Separator
आइए जानते हैं WhatsApp के इन 3 कमाल के बॉट्स के बारे में
Black Section Separator
1. Uber Bot
अब आप WhatsApp से टैक्सी बुक कर सकते हैं , इसके लिए आपको किसी ऐप को डाउनलोड करने की भी जरूरत नही होगी
Black Section Separator
बस आपको नीचे दिए गए नंबर पे WhatsApp पर Hi भेजना होगा-
729 200 00 02
Black Section Separator
इसके बाद अपना लोकेशन और डेस्टिनेशन एड्रेस सेंड करना होगा
Black Section Separator
और फिर कुछ ही देर में आपकी बताई गई लोकेशन पर टैक्सी आ जाएगी.
Black Section Separator
2. Bank Bot
अब आपको बार-बार बैंक की जाने जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि इस बॉट के जरिए आप बैंक से जुड़े काम आसानी से कर पाएंगे.
2. Bank Bot
बस इसके लिए आपको अपने बैंक के नंबर पर Hi लिखकर कर भेजना होगा
Black Section Separator
इसके बाद आप बैंक से जुड़े कई जानकारी आसानी से ले पाएंगे
Black Section Separator
3. Doubtnut Bot
ये बॉट स्टूडेंट्स के सवाल को झट से सॉल्व कर सकता है, इससे आप किसी भी सब्जेक्ट के वीडियो लेक्चर भी ले सकते हैं
Black Section Separator
बस इसके लिए आगे दिए गए नंबर पर आपको WhatsApp में Hi भेजना होगा-
840 0400 400
Black Section Separator
इसके बाद बॉट के बताए गए स्टेप्स के अनुसार Class, Language, Subject और Chapter को चूज करना होगा.
Black Section Separator
किसी सवाल का जवाब जानने के लिए उसकी फोटो क्लिक कर इसमें अपलोड कर दें, फिर कुछ ही सेकेंड में ये आपको जवाब दे देगा.
ये भी पढ़ें