WhatsApp पर अंग्रेजी में करें ताबड़तोड़ चैटिंग और कॉलिंग, आया नया फीचर
Author:Rajeev Kumar
17 July/2024
WhatsApp की ओर से इन ऐप मैसेज ट्रांसलेशन फीचर की सुविधा दी जा रही है.
यह फीचर आपको उस भाषा में भी बातचीत और चैटिंग करने की सहूलियत देता है, जो आपको नहीं आती.
अभी तक किसी अन्य भाषा में चैटिंग करने के लिए गूगल ट्रांसलेट का इस्तेमाल करना होता था.
हालांकि इसके बावजूद कॉलिंग में दिक्कत आती थी, लेकिन अब यह सुविधा मोबाइल ऐप में दी जा रही है.
व्हॉट्सऐप यूजर्स को शुरुआत में इस सर्विस के लिए लैंग्वेज पैक डाउनलोड करना होगा, जो अंग्रेजी और हिंदी को सपोर्ट करेगा.
मैसेज ट्रांसलेशन के अलावा व्हॉट्सऐप में वॉयस मैसेज ट्रांसक्राइब की सुविधा दी जा सकती है. यह वॉइस मैसेज को टेक्स्ट में कन्वर्ट करेगा.
यह वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्शन फीचर एंड्रॉयड ऐप के लिए व्हॉट्सऐप के बीटा वर्जन 2.24.15.5 में देखा गया था.
इस फीचर को कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है. यह दोनों फीचर मौजूदा वक्त में टेस्टिंग फेज में हैं, जिसे जल्द यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है.
इसकी सूचना WABetaInfo वेबसाइट से दी गई है. ऐसा माना जा रहा कि इसके लिए Google लाइव ट्रांसलेट टेक्नोलॉजी का यूज किया जा सकता है.