WhatsApp चैट हिस्ट्री शेयर करना होगा आसान, जल्द आ रहा नया फीचर
Author: Rajeev Kumar
27 June 2024
मेटा की इंस्टैंट मैसेंजर सर्विस व्हाॅट्सऐप अपने यूजर्स के लिए नये फीचर्स लाती है.
व्हाॅट्सऐप एंड्रॉयड यूजर्स के लिए चैट हिस्ट्री ट्रांसफर नामक एक नये फीचर पर काम कर रही है.
इसकी मदद से यूजर्स अपने पुराने फोन से चैट हिस्ट्री को नये फोन में आसानी से ट्रांसफर कर सकेंगे.
इस फीचर के लिए व्हाट्सऐप सेटिंग्स में चैट सेक्शन के भीतर ट्रांसफर करने का एक नया सेक्शन प्रदान करेगी.
कंपनी भविष्य के अपडेट में अपने सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए चैट हिस्ट्री ट्रांसफर फीचर को रोल आउट करेगी.
अब चैट ट्रांसफर करने के लिए यूजर्स को कई चरणों से नहीं गुजरना पड़ेगा, ऐसे में यह फीचर समय बचाने में मदद करता है.
Next Story
Infinix ZeroBook Ultra इस दिन भारत में होगा लॉन्च, मिलेंगे कटिंग एज टेक्नोलॉजी के साथ AI के दमदार पावर
यहां पढें...