यदि आप मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (Whatsapp) यूज करते हैं तो ये खबर आपके लिए खास है. जी हां, व्हाट्सएप अपने वॉइस मैसेज फीचर को बेहतर बनाएगा.
whatsapp tips and tricks | file photo
नया फीचर आ जाने के बाद व्हाट्सएप पर वॉइस मैसेज भेजने वालों को बहुत ही आसानी होगी अभी तक आप लंबी बात कहने के लिए ढेर सारे वॉइस नॉट (Whatsapp Voice Note) भेजने का काम करते होंगे.
whatsapp new feature on voice message heads | file photo
नया फीचर आ जाने के बाद आप एक वॉइस मैसेज में ही अपनी पूरी बात कहने में सक्षम होंगे.
WhatsApp मैसेज | file photo
बताया जा रहा है कि कंपनी अब व्हाट्सएप में वॉइस रिकॉर्डिंग पॉज़ करने की सुविधा जोड़ने जा रही है.
Whatsapp Call Recording Kaise Kare | file photo
WABetaInfo की रिपोर्ट की मानें तो, कंपनी नए फीचर को जल्द ही लाएगी जिसपर वह काम कर रही है.
WhatsApp | file photo
इसके तहत यूजर्स एक ऑडियो मैसेज (audio message) रिकॉर्ड करते समय पॉज और फिर से रिकॉर्ड करने में सक्षम होंगे.
WhatsApp का धांसू फीचर बदल देगा वॉयस मैसेज सुनने का अंदाज | file photo
अभी यदि आप किसी वॉट्सएप कॉन्टैक्ट को वॉइस मैसेज भेजना चाहते हैं, तो आपको बिना रोके ही पूरी रिकॉर्डिंग करने की जरूरत होती है. फिलहाल रिकॉर्डिंग रोकने का फीचर आपको कंपनी नहीं देती है.
WhatsApp | file photo