Whatsapp Call को रिकॉर्ड कैसे कर सकते हैं, क्या है पूरा प्रोसेस, जानें डिटेल्स

Prabhat khabar Digital

Unsplashकई लोग किसी के बातों याद रखने मोबाइल पर हुई बात को तो रिकॉर्ड कर लेते हैं. लेकिन, वॉट्सएप से हो रही वॉयस कॉलिंग को रिकॉर्ड नहीं कर पाते.

Whatsapp Call Recording Hoti Hai Kya | Unsplash

सबसे पहले आपको बता दें कि वॉट्सएप का ऐसा कोई फीचर नहीं है जिससे आप कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते है. इसके लिए आपको थर्ड पार्टी ऐप्प का सहारा लेना पड़ेगा.

Whatsapp Call Recording | Unsplash

यदि आपके मोबाइल में मल्टीटास्किंग फीचर है तो आप कॉल के दौरान आवाज के साथ वीडियो कॉल भी रिकॉर्ड कर सकते हैं.

Whatsapp Call Recording App | Unsplash

इसके अलावा अगर वॉयस रिकॉर्डर फोन में उपलब्ध नहीं है तो गूगल का रिकॉर्डर ऐप या क्यूब कॉल रिकॉर्डर (Cube Call Recorder) फ्री में डॉउनलोड करके यूज कर सकते हैं.

Whatsapp Call Recording Kaise Kare | Unsplash

क्यूब कॉल रिकॉर्डर सभी कॉल को ऑटोमैटिक रिकॉर्डिंग कर सकता है.

Cube Call Recorder Whatsapp | Unsplash

इससे वॉट्सएप फोन कॉल ही नहीं बल्कि, फेसबुक, आईएमओ, वीचैट, स्काइप 7, स्काइप लाइट, वाइबर, हैंगआउट, काकाओ, टेलीग्राम और मैसेंजर आदि के कॉल भी रिकॉर्ड हो सकते है.

Whatsapp Call | Unsplash

मैन्यूली करना है तो आप कॉल के दौरान फोन को शेक करें, ऐसा करने से रिकॉर्डिंग ऑन हो जाएगी.

WhatsApp Tips | Unsplash

क्यूब कॉल से रिकॉर्ड करने के लिए सबसे पहले आपको वॉट्सएप का क्यूब कॉल रिकॉर्डर ऐप्प मोबाइल में इंस्टॉल करना होगा.

Whatsapp Voice Call Recording App | Unsplash

जिस व्यक्ति के कॉल को रिकॉर्ड करना है उन्हें कॉल करें और क्यूब कॉल रिकॉर्डर खोलें.

WhatsApp Tricks | Unsplash

एक बार इनेबल्ड हो जाने के बाद यह अगली कॉल में ऑटोमैटिक रिकॉर्डिंग करना शुरू कर देगा.

Whatsapp Call Settings | Unsplash