Citroen C3 Launched In India: Citroen ने अपनी सबकॉम्पैक्ट सेगमेंट के SUV C3 को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसे भारत में 20 जुलाई को लॉन्च किया गया. अब देखने वाली बात यह होगी कि यह ग्राहकों तक कबतक पहुंचाई जाएगी.
citroen c3 | citroen
Citroen C3 में कंपनी ने 1.2L 3 सिलिंडर इंजन का इस्तेमाल किया है. यह एक नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है. इसका इंजन 81bhp की पावर और 115nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. यह इंजन 5 स्पीड और 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आएगी.
citroen c3 engine | citroen
Citroen ने अपनी इस कार में टर्बो चार्ज इंजन का भी ऑप्शन दिया हैं. इसका टर्बो चार्ज्ड इंजन 109bhp की पावर और 190nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है.
citroen c3 turbo charged | citroen
इस कार में कंपनी ने 10 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम विद वायरलेस Android Auto एंड Apple Carplay सपोर्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 4 स्पीकर्स, फ्रंट और रियर USB चार्जिंग पोर्ट्स जैसे कई जरुरी फीचर्स दिए हैं.
citroen c3 features | citroen
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस कार में कंपनी ने ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ABS विद EBD, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए हैं.
citroen c3 safety features | citroen
इस कार में कंपनी ने स्प्लिट हेडलैंप, LED DRL, मल्टी स्पोक अलॉय व्हील्स, कार के चारों तरफ बॉडी क्लैडिंग, 180mm ग्राउंड क्लीयरेंस और 315 लीटर का बूट स्पेस दिया है.
Citroen C3 Design | citroen
इस कार के कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 1.2P Live : 5.70 लाख, 1.2P Feel 6.62 लाख,1.2P Feel VIBE pack 6.77 लाख, 1.2P Feel Dual Tone 6.77 लाख, 1.2P Feel Dual Tone VIBE Pack 6.92 लाख,1.2P Turbo Feel Dual Tone VIBE Pack : 8.05 लाख रुपये रखी गयी है.
Citroen C3 Price | citroen