Technology

May 6, 2024

iPhone 16 से पहले नये iPad की लॉन्चिंग, जानिए Apple Let Loose Event में क्या होगा खास?

Apple इस साल iPhone 16 सीरीज लॉन्च करेगी. इससे पहले 7 मई को कंपनी का Apple Let Loose इवेंट है, जिसमें नये iPad समेत कई प्रोडक्ट्स पेश किये जा सकते हैं.

भारत में शाम 7:30 बजे यह इवेंट शुरू होगा, जहां आईपैड प्रो और आईपैड एयर के अलावा नयी ऐपल पेंसिल से पर्दा उठ सकता है. कंपनी नये मैजिक कीबोर्ड को भी पेश कर सकती है.

ऐपल की नयी पेंसिल कई खास खूबियों के साथ आनेवाली है. जब आप इससे काम करेंगे तो वाइब्रेशन का एक्सपीरिएंस मिल सकता है.

ऐपल की नयी पेंसिल में लेटेंसी कम होगी और इसकी सेंसिटिविटी और एक्यूरेसी बेहतर होगी. इसमें मैग्नेटिक टिप्स दिये जा सकते हैं, और इसे ग्लॉसी लुक दिया जा सकता है.

नयी पेंसिल आईपैड प्रो और आईपैड एयर पर काम करेगी. इसके अलावा फाइंड माई इंटिग्रेशन से लैस होगी. मुमकिन हुआ तो ये विजन प्रो के साथ भी काम कर सकेगी.

7 मई के इवेंट में नया मैजिक कीबोर्ड पेश होने के कयास लग रहे हैं. यह मौजूदा कीबोर्ड से ज्यादा टिकाऊ हो सकता है. इसमें बड़ा ट्रैकपैड और एल्यूमीनियम सपोर्ट मिल सकता है.