क्या करें जब सर्दी से नाक हो जाये बंद, आजमाएं अचूक घरेलू उपाय

Meenakshi Rai

ठंड में अक्सर सर्दी होने के कारण नाक जाम हो जाती है. ऐसे में बिना डॉक्टर की सलाह लिये दवाइयां न लें.

Nasal Congestion Home Remedies | Unsplash

सर्दी होने के कारण नाक जाम

सर्दी के कारण यदि आपकी नाक बंद हो गयी हो, तो घरेलू उपायों को अपनाकर इससे छुटकारा पाएं. जानिए ऐसे ही आसान घरेलू उपायों के बारे में.

Nasal Congestion Home Remedies | Unsplash

आसान घरेलू उपाय

सर्दी से नाक बंद होने पर पानी को गर्म करके नाक में भाप लें. इससे तुरंत राहत मिलेगी. इस दौरान जरूरत पड़ने पर पानी में विक्स की कैप्सूल डालें. गर्म पानी का भाप लेते समय तौलिए का इस्तेमाल करें. इससे जल्द ही आपको राहत मिलेगी.

Nasal Congestion Home Remedies | Unsplash

भाप लें

गुनगुना गर्म पानी की कुछ बूंदें नाक में डालें. इससे जल्दी राहत मिलेगी. ड्रॉपर की मदद से गुनगुने पानी की कुछ बूंदें लें और सिर को पीछे की तरफ झुका कर नाक में डालें. इसके बाद सिर आगे करते वक्त नाक के पानी को बाहर निकाल दें.

Nasal Congestion Home Remedies | Unsplash

गुनगुने पानी की बूंद डालें

कुछ अन्य प्रभावी उपायों की बात करें तो सरसों के तेल को उंगली पर लगाकर नाक के अंदर लगाएं और फिर गहरी सांस लें. जल्द राहत मिलेगी.

Nasal Congestion Home Remedies | Unsplash

सरसों का तेल

अजवाइन को तवे पर भून लें और इसे पोटली में बांधकर सूंघने से भी बंद नाक की समस्या दूर होती है.

Nasal Congestion Home Remedies | Unsplash

अजवाइन की पोटली

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/consuming-green-vegetables-and-fruits-in-winter-for-improve-health-add-green-nutrition-mkh" target="_blank" rel=""><span class="cta-text">Also Read</span></a>

Nasal Congestion Home Remedies | Unsplash

कपूर की महक