LIfestyle
15th May, 2024
गुलाब जल हमारी स्किन के लिए काफी फायदेमंद माना गया है. इसे लगाने से चेहरा पर निखार आता है.
चलिए ब्यूटी एक्सपर्ट अनुराग जी से जानते हैं गुलाब जल क साथ क्या लगाएं के चेहरा ग्लो करें.
गुलाब जल और एलोवेरा
चेहरा पर ग्लो चाहिए तो गुलाब जल और एलोवेरा लगाएं. इसके लिए एक चम्मच गुलाब जल लें और उसमें आधा चम्मच एलोवेरा जेल डालें.
दोनों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें फिर इसे अपने फेस पर लगाएं. इससे न सिर्फ आपका चेहरा ग्लो करेगा बल्कि कील-मुहांसों, दाग-धब्बों से भी निजात मिल जाएगा.
गुलाब जल और ग्लिसरीन
गुलाब जल और ग्लिसरीन दोनों को मिक्स करेगा चेहरा पर अगर आप लगते हैं तो इससे आपका चेहरा ग्लो करेगा. लेकिन आपको हमेशा इसे लगाना होगा.
गुलाब जल और चंदन
चेहरा ग्लो करना है तो एक चम्मच गुलाब जल लें और उसमें चंदन को घीस लें. फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं. इससे चेहरे के दाग-धब्बे दूर होंगे. इसके साथ ही आपका स्किन भी ग्लो करेगा.
गुलाब जल और कॉफी
चेहरा चमकदार चाहिए तो एक चम्मच गुलाब जल लें और उसमें कॉफी मिला लें.फिर इसे अपने फेस पर लगाएं. यह दाग-धब्बे के निशान को गायब भी करेगा और स्किन भी ग्लोइंग बनाएगा.