Karwa Chauth 2023 moonrise time: इस साल करवा चौथ व्रत 1 नवंबर 2023, दिन बुधवार को रखा जाना है. ये व्रत चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद पूरा होता है. करवा चौथ का व्रत पूरे दिन निर्जला रखा जाता है और रात में चांद का दर्शन करने के बाद व्रत का पारण किया जाता है.
karwa chauth 2023 moon | social media
करवा चौथ के दिन शादीशुदा महिलाएं 16 श्रृंगार कर सजती संवरती हैं. इस दिन चांद के निकलने का इंतजार महिलाओं को बेसब्री से होता है. हर शहर में चांद दिखने का समय अलग-अलग होता है.
karwa chauth 2023 moon | social media
किस शहर में कब दिखेगा करवा चौथ का चांददिल्ली : चंद्रोदय रात 08 बजकर 15 मिनट पर होगा. वहीं मुंबई में चंद्रोदय रात 08 बजकर 59 मिनट पर होगा.
karwa chauth 2023 moon | social media
पुणे में चंद्रोदय रात 08 बजकर 56 मिनट पर होगा. जबकि कोलकाता में चंद्रोदय रात 07 बजकर 46 मिनट पर होगा.
karwa chauth 2023 moon | social media
पटना में चंद्रोदय रात 07 बजकर 51 मिनट पर होगा. लखनऊ में चंद्रोदय रात 08 बजकर 05 मिनट पर होगा.
karwa chauth 2023 moon | social media
वडोदरा में चंद्रोदय रात 08 बजकर 49 मिनट पर होगा. वहीं कानपुर में चंद्रोदय रात 08 बजकर 08 मिनट पर होगा. प्रयागराज मे चंद्रोदय रात 08 बजकर 05 मिनट पर होगा.
karwa chauth 2023 moon | social media
बनारस में चंद्रोदय रात 08 बजकर 00 मिनट पर होगा. जबकि जयपुर में चंद्रोदय रात 08 बजकर 19 मिनट पर होगा. जोधपुर में चंद्रोदय रात 08 बजकर 26 मिनट पर होगा .
karwa chauth 2023 moon | social media
उदयपुर में चंद्रोदय रात 08 बजकर 41 मिनट पर होगा. भोपाल में चंद्रोदय रात 08 बजकर 29 मिनट पर होगा.
karwa chauth 2023 moon | social media
जबलपुर में चंद्रोदय रात 08 बजकर 19 मिनट पर होगा. अहमदाबाद में चंद्रोदय रात 08 बजकर 50 मिनट पर होगा.
Karwa chauth puja 2023 | social media
देहरादून में चंद्रोदय रात 08 बजकर 06 मिनट पर होगा. शिमला में चंद्रोदय रात 08 बजकर 07 मिनट पर होगा.
Karwa Chauth Vrat 2023 | social media
चेन्नई में चंद्रोदय रात 08 बजकर 43 मिनट पर होगा. बेंगलुरु में चंद्रोदय रात 08 बजकर 54 मिनट पर होगा. रांची में रात 07 बजकर 56 मिनट पर होगा.
Karwa Chauth 2023 | social media
<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/irctc-bharat-gaurav-offer-darshan-of-7-jyotirlingas-from-17th-november-you-can-also-travel-by-paying-emi-of-rs-919-swt" target="" rel=""><span class="cta-text">आगे भी पढ़ें</span></a>
Karwa Chauth Vrat 2023 | social media